14 दिन शांत रहने के बाद भेड़िए फिर हुए हमलावर, दो बच्चों को किया घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर दहशत बढ़ गई है। यहां पर 14 दिन की शांति के बाद एक बार फिर भेड़िए हमलावर हो गए है। महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र के दो गांवों में भेड़िये के हमले में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों के परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इन हमलों की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र के दो गांवों में भेड़िए ने दो बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले से दोनों बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आयुष पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था। बृहस्पतिवार की रात फूलमती अपने बेटे आयुष के साथ सोई हुई थी। तभी अचानक एक जंगली जानवर आया और बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा। इतने में फूलमती की आंख खुल गई और वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों के जगने से जानवर बच्चे को छोड़ भाग गया। इस हमले में बच्चा काफी घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *