साल 2022 में देशभर में राज्य विधानसभाओं की बैठकें औसतन 21 दिनों के लिए हुईं और 2016 के बाद से राज्य विधानसभाओं की बैठकों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। थिंक टैंक ‘पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च’ द्वारा संकलित एक रिपोर्ट में यह जानकारी निकलकर सामने आई है।