राजस्थान के अलवर जिले में 70 साल की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बता दें कि महिला के पति की उम्र 75 साल की है और दोनों की शादी को 54 साल हो गए है। लेकिन दंपत्ति का कोई भी संतान नहीं है। इसी को देखते हुए महिला ने आईवीएफ तकनीक से दपंत्ति के घर बेटे का आगमन हुआ है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की उम्र को देखते हुए उनके गर्भवती होने की कई आशंकाये है लेकिन सब कुछ ठीक रहा और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।अलवर के इंडो आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के साइंटिफिक डायरेक्टर और एंब्रॉयोलॉजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता ने बताया की चंद्रावतीकी उम्र 70 साल है और गोपी सिंह झुंझुनूं की उम्र 75 साल और शादी के बाद से दोनों का बच्चा नहीं हुआ जिससे वह काफी दुखी थे। कई जगह इलाज कराने के बावजूद कुछ नहीं हो पाया लेकिन समय बदला और अब दंपत्ति की झोली में खुशियां आ गई है। बता दें कि चंद्रावती देवी 9 महीने पहले आईवीएफ प्रक्रिया से तीसरे प्रयास में गर्भवती हुई लेकिन डॉक्टरों को डर था कि बढ़ती उम्र को देखते हुए सफल डिलीवरी हो पाएगी या नहीं। लेकिन सोमवार को सब संभव हो गया और मां ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।