सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का दौर जारी है। इस दौरान, शिवभक्त अपने इष्टदेव महादेव की पूजा के लिए पवित्र जल को कांवड़ में लेकर जाते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। बीकानेर के 41 कांवड़ियों ने इस श्रद्धा को बेमिसाल साबित किया है।
बीकानेर के 41 कांवड़ियों का एक दल 2 अगस्त को हरिद्वार से 2 लीटर की कांवड़ लेकर रवाना हुआ। इस यात्रा में उन्होंने 580 किलोमीटर की दूरी को 72 घंटों में दौड़ते हुए तय किया। कांवड़ियों का यह दल बिना रुके और बिना थके दौड़ते हुए बीकानेर पहुंचा। इन कांवड़ियों में सुजानदेसर, गंगाशहर, श्रीरामसर, नत्थूसर बास और अन्य क्षेत्रों के नवयुवक शामिल थे। उनके साथ दस से अधिक सेवादार भी थे, जो यात्रा के दौरान उनकी सेवा में लगे रहे।