AAP सरकार की फ्री बिजली का वादा पंजाब में 22 लाख उपभोक्ताओं का बिल आया जीरो

पिछले साल 29 जून को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की पहली गारंटी दी थी। चुनाव जीतने के ठीक एक साल बाद राज्य सरकार की तरफ से 22 लाख उपभोक्ताओं के बिजली का बिल जीरो रुपया आया है। 1 जुलाई को योजना शुरू होने के बाद आज उपभोक्ताओं को “शून्य बिल” जारी किए गए थे। चूंकि राज्य में उपभोक्ताओं को हर दो महीने में बिल मिलते हैं, इसलिए सरकार की योजना का परिणाम अब सामने आया है।72 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख को बिजली बिल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 22 लाख लाभान्वित हो चुके हैं। बिजली विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि “जुलाई-अगस्त बिलिंग साइकिल के दौरान भीषण गर्मी होने की वजह से बिजली की खपत अधिक होती है। जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा, अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सभी उपभोक्ताओं को बिल भेजे जाते हैं, तब तक 51 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का बिल शून्य आएगा।इस अवधि के दौरान उत्तरी क्षेत्र के नौ लाख घरों (जिनमें से 5.10 लाख उपभोक्ताओं को ‘शून्य बिल’ प्राप्त हुए हैं) के बिजली बिल भेजे जा चुके हैं, वहीं सीमा क्षेत्र में 8.05 लाख उपभोक्ताओं को बिल भेजे गए हैं, जिनमें से 4.7 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजे जा चुके हैं। पंजाब सरकार का कहना है कि समाज के सभी वर्गों को राहत देने का ये सबसे मुफीद तरीका है। जीरो बिल आने पर पंजाब बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि इसका फायदा उठाने वाले अधिकतर ग्राहक ग्रामीण और शहरी गरीब हैं। इनमें वो उपभोक्ता भी शामिल हैं जिनके मीटर 7 किलोवाट से कम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *