एमर्जिंग एशिया कप 2023 के समीफाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच काफी गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला। दोनों देशों की टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों में इस तरह की नोक झोंक होती रहती है, जो नई बात नहीं है। इस नोक झोंक के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने कप्तान यश धुल की कप्तानी में दमदार खेल दिखाया और टीम को 51 रन से जीत दिलाकर फाइनल का टिकट दिलाया।
इस मुकाबले के दौरान भारत के गेंदबाज हर्षित राणा और बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार के बीच जोरजार बहस हुई। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी तीखी थी को मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को दोनों को शांत कराने के लिए दखल देना पड़ा। मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान 26वें ओवर में सौम्य सरकार स्लिप में गेंद मारकर निकिन जोस को कैच दे बैठे। भारत की तरफ से गेंदबाजी हर्षित राणा ने की थी। सौम्य के आउट होने पर हर्षित ने काफी खुशी, जोश, उत्साह के साथ जश्न मनाया जो बांग्लादेशी बल्लेबाज को रास नहीं आया।
इस जश्न को देखकर बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार तिलमिला उठे। इस कारण दोनों की जमकर बहस हो गई। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी तीखी थी कि अंपायर्स और टीम के अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हो सका। हालांकि जब इस मुकाबले में यश ढुल का विकेट गिरा था तो सौम्य ने भी जबरदस्त उत्साह के साथ जश्न मनाया था।
ऐसा रहा मुकाबला
भारत ए ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए को 51 रन से हराकर एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें यश धुल की टीम का सामना पाकिस्तान ए से होगा। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद 211 रन के स्कोर पर समेट दिया जिसमें कप्तान धुल ने 85 गेंद में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पिच का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ए को महज 160 रन के अंदर समेटकर जीत हासिल की। बायें हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू ने 20 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे बांग्लादेश की टीम उबर नहीं पाई और टीम को मैच गंवाना पड़ा। भारत की बल्लेबाजी में दिल्ली के युवा बल्लेबाज धुल 19वें ओवर में क्रीज पर उतरे जब स्कोर दो विकेट पर 75 रन था। फिर इस खिलाड़ी ने संयमित बल्लेबाजी कर टीम को 200 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।
धुल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज आक्रामक होने के प्रयास में पवेलियन पहुंच गये। इससे भारतीय पारी की जिम्मेदारी धुल के कंधों पर थी। धुल ने डटकर दबाव का सामना किया और मैच में कुल 30 ओवर तक बल्लेबाजी की। वह 50वें ओवर में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। धुल और मानव सुथार ने आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े जिससे भारत 200 रन के करीब पहुंचा और फिर इसे पार कर लिया। लेकिन यह स्कोर काफी कम लग रहा था और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी तेज तर्रार शुरुआत की।
उन्होंने छह रन प्रति ओवर से रन जुटाये जिससे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (56 गेंद में 51 रन) और मोहम्मद नईम (40 गेंद में 38 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी तेजी से रन जुटाये। बांग्लादेश 11 से भी कम ओवर में 70 रन पर पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही गेंद की चमक फीकी पड़ने लगी, वैसे ही भारतीय स्पिनरों ने अपनी टीम को मैच में वापसी करा दी। बायें हाथ के स्पिनर सुथार ने नईम को आउट किया जिससे बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पवेलियन की ओर बढ़ने की शुरुआत हुई। इसके बाद बांग्लादेश ने बाकी बचे नौ विकेट 90 रन के अंदर गंवा दिये जिसमें सिंधू की जादुई गेंदबाजी शानदार रही। इससे पहले पाकिस्तान ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए को 60 रन से हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई।