भारत के पूर्व कप्तान और वरिष्ठ खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली की बीसीसीआई अध्यक्ष पद से विदाई होने वाली है। जानकारी के मुताबिक पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं जय शाह बीसीसीआई के सेक्रेटरी बने रहेंगे। सौरव गांगुली के बीसीसीआई से विदाई के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि सौरव गांगुली भाजपा में शामिल नहीं हुए, इसलिए उन्हें अब बीसीसीआई से हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि इसमें राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। आपके लिए जानना यह भी जरूरी है कि सौरव गांगुली की लगातार भाजपा में शामिल होने की खबरें चलती रही थीं। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हो सका है सौरभ गांगुली के रिश्ते भाजपा और तिरुमल दोनों से बेहतर है