टायर फटने से बाइक पेड़ से जा टकराई, चंडौस क्षेत्र पंचायत सदस्य पति समेत पत्नी की मौत

उत्तरप्रदेश स्पेशल न्यूज़ (DID News):  बाइक पर जा रहे चंडौस के क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पति-पत्नी बाइक से आ रहे थे कि अचानक बाइक का टायर फट गया और बाइक पेड़ से जा टकराई। दम्पति के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।

गांव किन्हुआं निवासी चंडौस क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेन्द्र सिंह पुत्र चरन सिंह उम्र 56 वर्ष अपनी पत्नी कुसम देवी उम्र 52 वर्ष के साथ बुधवार को अपने गांव किन्हुआं से बाइक द्वारा अलीगढ़ पत्नी को दवा दिलाने के लिये गये थे। शाम होने के कारण दोनों पति-पत्नी अपने साड़ू के यहां खैर कस्बे में जाकर रूक गये। गुरूवार दोपहर करीब 1 बजे खैर से अपने गांव किन्हुआं के लिये बाइक से गौमत होते हुये चंडौस के लिये चल दिये। दोनों पति-पत्नी जैसे ही गांव गंगेई के पास चंडौस गौमत रोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक  बाइक के अगले पहिये का टायर फट गया। जिससे बाइक असंतुलित होकर रोड किनारे एक पेड़ से जा टकराई। तेज आवाज सुनकर आस-पास खेतों पर काम करने वाले किसान घटना स्थल की तरफ  दौड़े।

घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। जब तक पुलिस व एंबुलेंस पहुंचती,  तब तक पति-पत्नी की सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। सूचना पर चंडौस कोतवाल सीताराम सरोज मय फोर्स के मोके पर पहुंच गये और दोनों शवों का पंचनामा भरवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। घटना से गांव व परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक योगेन्द्र सिंह सन् 2020 के पंचायत चुनाव में गांव किन्हुआं से भारी मतों से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वार्चित हुये थे। उनके  स्वर्गीय पिता ठा  चरन सिंह भी गांव के प्रधान रहे थे।

पेड़ से बाइक टकराने से दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही  मौत हो गई। दोनों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।
-सीताराम सरोज कोतवाल, चंडौस 

किन्हुआं के क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी  की पेड़ से  बाइक  टकराने से आकस्मिक मौत से बहुत ही दुख हुआ है। उनका हमारे बीच से जाना चंडौस ब्लाक को भारी क्षति हुई है। -ठा रेशमपाल सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चंडौस  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *