देश – विदेश (DID News): दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का बिगुल बजा चुकी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजरें गुजरात पर टिकी हैं। रोड शो से उन्होंने गुजरात के चुनावी रण का बिगुल बहुत पहले ही फूंक दिया है। आदिवासी संकल्प महासम्मेलन हो या जनसभा आप एक तरफ तो बीजेपी के 27 सालों के शासन को कटघरे में खड़ा कर रही है। वहीं वो आप की सरकार आने पर जनता को लोकलुभावने वादे कर लुभाने की कोशिश में भी लगी है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की उपस्थिति में राजकोट में ‘डोर-टू-डोर’ कार्यक्रम का आगाज आज किया गया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्ट बीजेपी ने मीडिया में खौफ का माहौल बना दिया है।
उन्हें आम आदमी पार्टी को बहस में बुलाने पर भी रोक लगा दी गई है। आज शाम मैं सूरत जा रहा हूं, भगवान श्री गणेश की महाआरती के लिए, मैं आप सभी को इस आरती में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं हर उस सरकारी कर्मचारी से कहना चाहता हूं जो भ्रष्ट भाजपा सरकार से पीड़ित है, किसी भी हलफनामे पर हस्ताक्षर न करें। आम आदमी पार्टी को मजबूती से बढ़ावा दें और ‘आप’ सरकार बनाएं। केजरीवाल ने दावा किया कि सूरत की 12 में से 7 सीटें आम आदमी पार्टी के पास आ रही हैं।