अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट

देश – विदेश (DID News): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में तड़के विस्फोट होने से 19 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए हैं। तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ। इस क्षेत्र में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं। विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

शिया मुस्लिम बहुल इलाके में हुआ बम विस्फोट

पुलिस ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी में एक अध्ययन केंद्र पर आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में हुआ, जो शिया मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय रहता है, जहां अफगानिस्तान के कुछ सबसे घातक हमले हुए थे। पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा, छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तभी इस शैक्षणिक केंद्र पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया। दुर्भाग्य से 19 लोग शहीद हो गए और 27 अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *