दिल्ली / एनसीआर (DID News): दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए 8 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि, सोमवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला। इसी के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। प्रदूषण में मिली राहत के चलते दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में जीआरएपी 4 के प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है।
इसका मतलब यह है कि अब सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पहले की तरह पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेंगे। वर्क फ्रॉम होम खत्म हो जाएगा। साथ ही साथ सीएनजी बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी कहा कि प्राइमरी स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे। हालांकि स्कूलों में अभी भी आउटडोर एक्टिविटीज पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 8 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया था।
दिल्ली में फिलहाल सभी तरह के प्रतिबंधों को नहीं हटाया गया है। अभी भी राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। गोपाल राय ने बताया कि 9 नवंबर से प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे और खुली गतिविधियों पर लगी रोक हटाई जा रही है।दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई है।
वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया गया है और आज से पूरी क्षमता से कार्यालय कार्य करने लगेंगे। उन्होंने बताया कि हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निजी तोड़फोड़ व निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी।