अपराध (DID News): उत्तर प्रदेश के लखनऊ से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को तीन तलाक दे दिया है और घर से भी बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने अपनी सारी आपबीती मां के सामने रखी जिसके बाद मां ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर विवाद को सुलझाने की कोशिश की। इस पर ससुराल वालों ने बहू को वापस लेने के लिए एक शर्त रखी दी।
ससुराल वालों ने शर्त में कहा कि बहू को जेठ के साथ हलाला करना होगा और साथ ही 5 लाख नकद भी देने होंगे। पीड़िता ने शर्ता मानने से इनकार किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने शर्त रखी थी कि जेठ के साथ हलाला करने को कहा था और साथ ही 5 लाख नकद भी देने के लिए मजबूर किया गया।
बता दें कि पीड़िता की शादी साल 2019 में सुफियान उर्फ बाबर के साथ हुई थी। लड़की वालों ने भरकर दहेज दिया था लेकिन उसके बावजूद लड़क पक्ष खुश नहीं था और लगातार पैसे की डिमांड कर रहे थे। महिला का आरोप है कि ससुर, देवर, घर की दो महिलाओं के दबाव में उसके पति ने तलाक दिया और बदसलूकी की। पीड़िता को घर से भी बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने ससुराल के सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।