श्रीनगर की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी ई-बाइक्स

देश – विदेश (DID News): कश्मीर में बदले माहौल में युवा अपना हुनर दिखा रहे हैं और कला से लेकर विज्ञान तक के क्षेत्रों में अपनी क्षमता प्रदर्शित कर रहे हैं। कश्मीरी युवाओं के एक समूह ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से ई-बाइक्स तैयार की हैं और यह जल्द ही श्रीनगर की सड़कों पर दौड़ती नजर आयेंगी। कर्व इलेक्ट्रिक्स के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक शेख यामिन ने युवाओं को साथ लिया और अपने सपने को हकीकत में बदला।

अब जल्द ही शेयरिंग ई-बाइक सबके लिए उपलब्ध होंगी। हाल ही में इनका डलगेट से कश्मीर विश्वविद्यालय तक सफल परीक्षण भी किया गया।शेख यामिन ने प्रभासाक्षी से बातचीत में बताया कि 200 ई-बाइक शहर में 12 डॉकिंग स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि एक तो हम ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं और ई-बाइक के जरिये श्रीनगर में प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ई-बाइक बहुत सस्ती है और यदि कोई इसकी सेवा लेना चाहता है तो डॉकिंग स्टेशन पर आकर अपना पंजीकरण करा सकता है।उन्होंने कहा, ‘हमने इन ई-बाइक्स को खुद डिजाइन किया है और यहां असेंबल किया है। यह एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चल सकती है। शेख यामिन ने दावा किया कि ई-बाइक जीपीएस युक्त है ताकि उचित निगरानी रखी जा सके और बाइक में एक एंटी-टैम्परिंग सिस्टम भी लगाया गया है ताकि कोई भी बैटरी से छेड़छाड़ न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *