जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष भड़का हुआ है। आज संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त तरीके से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर देखने को मिला। विपक्ष का दावा है कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों की आवाज को दबाना चाहती है। इन सब के बीच आज बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का भी बयान समय आ गया है। तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने तो यह भी कह दिया कि जांच एजेंसियां विपक्ष के लोगों को ही निशाना बना रही है। अपने बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, आईटी हो, वे दुर्भाग्य से बीजेपी के सेल के रूप में काम करते हैं। ये संवैधानिक जांच एजेंसियां बीजेपी के लिए खिलौने की तरह हैं।लालू यादव के छोटे बेटे ने आगे कहा कि यह दुखद है कि ऐसी सभी एजेंसियां इतने दबाव में काम कर रही हैं कि निष्पक्ष जांच भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी जांच से नहीं डरते। हम इन एजेंसियों को याद दिलाना चाहते हैं- विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कहां हैं… कोई उन्हें ढूंढ नहीं रहा है, वे केवल टीएमसी, कांग्रेस, आरजेडी, एसपी के लोगों को ढूंढते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे दो तरह से काम करती हैं – ‘बिकता है उसे खरीदो, डरता है उसे डराओ।” आपको बता दें कि लालू परिवार के खिलाफ भी जांच एजेंसियां कई मामलों में जांच कर रही है। चारा घोटाला मामले में भी लालू परिवार की ओर से दावा है कि सरकार सिर्फ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।