राजनीति (DID News): मणिपुर की पुलिस ने भूमि के दस्तावेजों में हेरफेर करने और जाली दस्तावेज जारी करने के आरोप में पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) क्लेय खोंगसाई ने बताया कि एक उप-डिप्टी कलेक्टर (एसडीसी) सहित पांच अधिकारियों को फर्जी पट्टा (भूमि का दस्तावेज) जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘ आरोपियों ने लोगों को 35 फर्जी पट्टा जारी किया था,जिससे थोऊबल जिले 19 एकड़ वन भूमि का नुकसान हुआ।’’ उन्होंने बताया कि 17- चाओबोक क्षेत्र के दस्तावेजों में हेरफेर किया गया।