दिल्ली नगर निगम वार्ड नं 91 में पूर्व निगम पार्षद राजकुमार खुराना उतरे चुनावी मैदान में

 दिल्ली / एनसीआर (DID News): पश्चिमी दिल्ली के जाने माने नेता व रमेश नगर वार्ड से पूर्व निगम पार्षद राजकुमार खुराना ने स्वतंत्र उम्मीद्वार के रूप में क्षेत्र की जनता के सामने एक नया विकल्प पेश ​कर दिया है। 2007—12 तक क्षेत्र के पार्षद रहे खुराना वार्ड नं 91 से ‘बांसुरी’ चुनाव चिन्ह का प्रतिनिधित्व करते हुए, एक बार फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अपने इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रविवार को राजकुमार खुराना ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।

उद्घाटन से पूर्व राजकुमार खुराना ने अपने परिवार और स​हयोगियों सहित वि​धि—विधान से सफलता की कामना से यज्ञ कार्यक्रम को संपन्न किया। उद्घाटन के पश्चात खुराना ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और अपने पूर्व कार्यकाल की तरह जनता के लिए कार्य करने का भरोसा दिया और अपने समर्थकों के साथ शारदापुरी रमेश नगर क्षेत्र की पदयात्रा भी की।

डीआईडी न्यूज टीम से इस अवसर पर हुई बातचीत में , पूर्व निगम पार्षद ने अपनी इस दावेदारी को जनता की इच्छा बताया और कहा कि यह जनता के आग्रह पर ही वे इस बार चुनाव के मैदान में कूदे हैं और साथ ही यह भी दावा किया कि इस बार के अन्य प्रत्याशियों से जनता संतुष्ट नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि आखिर जनता उन्हें वोट क्यों दे, तो प्रत्याशी खुराना ने साफ कहा कि जनता ने उनके पिछले कार्यकाल में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर किये गये काम को देखा है, और उस कार्य की बदौलत ही वे चुनाव जीतेंगे।

पाठकों की जानकारी के लिए 4 दिसंबर को दिल्ली के नगर निगम चुनाव हैं और 7 सितंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, यानी चुनावी मतगणना होगी। इस बार मैदान में आम आदमी पाटी, कांग्रेस और भाजपा के साथ कई मजबूत स्वतंत्र उम्मीद्वार भी मैदान में हैं जिससे चुनाव के कांटे के टक्कर की होने की पूरी संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *