देश – विदेश (DID News): ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अस्विनी वैश्नव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। इस हादसे में बोगी में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बचावकार्य में जुटी हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 288 हो गई तो वहीं करीब 850 यात्री घायल हैं। घायलों को कटक, भुवनेश्वर और बालासोर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।बालासोर ट्रेन हादसा अबतक भारत में हुए रेल दुर्घटनाओं में से चौथी सबसे घातक हादसा है। हादसे की भयावाह तस्वीरें सामने आने के बाद अन्य देशों के राजनेताओं ने भी इस पर शोक जताया है।
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितो के साथ है।’