राजनीति (DID News): प्रगति मैदान में आयोजित राज्यों के आईटी मंत्रियों के डिजिटल इंडिया कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में गुजरात के शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जीतू वघाणी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरु किए गए डिजिटल इंडिया मिशन की प्रशंसा करते हुए गुजरात के योगदान के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा, “सरकार और नागरिकों के संबंधों को मज़बूत करने के लिए गुजरात ने ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट को अपनाया हैं। गुजरात, स्टेट डाटा सेंटर (GSDC), गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (GSWAN), ई-ग्राम सेंटर और एटीवीटी/जन सेवा केंद्र जैसे ई-गवर्नेंस के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य रहा है।
हमने सचिवालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में तेजी से आसान और पेपरलेस प्रशासन के लिए “ई-सरकार”प्रोजेक्ट भी लागू किया है”। जीतू वघाणी ने राज्य द्वारा शुरू की गई आईटी नीति और सेमीकंडक्टर पॉलिसी का भी ज़िक्र किया। हाल में हुए वेदांता-फॉक्सकॉन समूह के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश के समझौते से गुजरात के नौजवानों के लिए 1 लाख रोज़गार पैदा होंगे।