Gujarat Govt ने बढ़ाई आयुष्मान कार्ड की लाभ सीमा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा उपहार देते हुए इसकी लाभ की सीमा को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए तक कर दिया है। आज 11 जुलाई से यह नियम गुजरात के सभी आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों पर लागू हो गया है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल ने गाँधीनगर में एक कार्यक्रम में गुजरात सरकार के इस नए पहल की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री मनोज अग्रवाल, हेल्थ कमिश्नर सुश्री शाहमिना हुसैन, नेशनल हेल्थ मिशन की डायरेक्ट डॉ. रेम्या मोहन, समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

दूसरे राज्यों में इलाज कराने पर भी मिलेगा 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ

गुजरात सरकार के जन स्वास्थ्य सुरक्षा कवच को लेकर इस सबसे बड़े कदम तहत प्रति आयुष्मान कार्ड धारक परिवार गुजरात के साथ-साथ देश के किसी भी कोने में मौजूद अस्पताल, बशर्ते वह अस्पताल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एम्पैनल्ड हो, में 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि, 2,471 प्रकार के मेडिकल प्रोसीजर्स का लाभ आयुष्मान कार्ड धारक परिवार ले सकते हैं।राज्य के आयुष्मान कार्ड धारक को इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क का वहन नहीं करना होगा। अतिरिक्त 5 लाख रुपए का पूरा खर्च गुजरात सरकार वहन करेगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख रुपए कर दिया गया है।इस महत्वपूर्ण उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, “हमने आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों को 5 लाख रुपए के बजाय अब 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवच देने का निर्णय किया है। आज 11 जुलाई से इसे पूरे राज्य में लागू भी कर दिया गया है। इस पहल की महत्वपूर्ण बात यह भी है कि राज्य के आयुष्मान कार्ड धारक परिवार देश के किसी भी PMJAY इम्पैनल्ड अस्पताल में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं। अब तक राज्य के 1.79 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। इसके अलावा, हमने फीडबैक मैकनिज़्म भी शुरु किया है। इसके जरिए, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर आयुष्मान कार्ड धारक को राज्य के इम्पैनल्ड अस्पतालों चाहे वह सरकारी अस्पताल हों या प्राइवेट अस्पताल, उनमें मुफ्त और परेशानी मुक्त इलाज मिले।”

गुजरात में अब तक ₹10,221 करोड़ खर्च कर 53.99 लाख क्लेम किया सेटल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन स्वास्थ्य सुरक्षा के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य में AB PMJAY-MA योजना को प्राथमिकता और बहुत ही गहनता के साथ लागू किया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2848 अस्पतालों को AB PMJAY-MA योजना के लिए इम्पैनल कर लिया है, इसमें राज्य के सरकारी अस्पतालों की संख्या 2027 है और प्राइवेट अस्पतालों की संख्या 803 है और भारत सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों की संख्या 18 है। वहीं, AB PMJAY-MA के तहत क्लेम सेटलमेन्ट की बात करें तो राज्य सरकार ने ₹10,221 करोड़ खर्च कर राज्य के 53.99 लाख का क्लेम सेटल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *