राजनीति (DID News): आम आदमी पार्टी लगातार गुजरात पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों लगातार गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। वह अलग-अलग समुदायों में जा रहे हैं और उनसे मुलाकात कर रहे हैं। इन सबके बीच आज गुजरात के लिए बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि गुजरात बदलाव मांग रहा है।
जल्द ही मनीष सिसोदिया गुजरात में यात्रा निकालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा बस, अब परिवर्तन चाहिए। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया है कि मनीष सिसोदिया की यह यात्रा कब निकलेगी। माना जा रहा है कि केजरीवाल जल्द ही इस को लेकर तारीखों का ऐलान भी कर सकते हैं। लगातार गुजरात का दौरा करने वाले केजरीवाल राज्य में कई मुद्दों पर गारंटी रह चुके हैं।
गुजरात में अरविंद केजरीवाल का पूरा का पूरा ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर है। इसके अलावा गुजरात में केजरीवाल की ओर से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, हर युवा को नौकरी, बेरोजगारों को 3000 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता और 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का भी वादा किया गया है। जब से केजरीवाल को पंजाब में सफलता मिली है, तब से उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।
यही कारण है कि अब गुजरात और हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। आपको बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भाजपा की सरकार है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने बच्चों को विदेशों में अच्छी शिक्षा दिलवाते हैं और भारत में ग़रीबों को मिलने वाली अच्छी शिक्षा का विरोध करते हैं।
क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि ग़रीब शिक्षित होकर ख़ुद की और भारत की गऱीबी दूर करें। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा के पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से सत्तारूढ़ पार्टी के साथ बने रहकर अपनी आम आदमी पार्टी के लिए काम करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि हमें भाजपा के नेता नहीं चाहिए, भाजपा नेताओं को अपने पास रखे। उन्होंने भाजपा पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप लोगों ने इतने सालों तक भाजपा की सेवा की, आप लोगों को क्या मिला? आपके बच्चों को इन लोगों (भाजपा) ने स्कूल दिए? अस्पताल बनाए?