दिल्ली / एनसीआर (DID News): होली के दौरान अगर किसी ने वाहनों पर हुड़दंग या स्टंट किया तो तुरंत उनके वाहन को सीज करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा। डीएम ने इसके लिए एआरटीओ प्रवर्तन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस भी इस दौरान सख्ती करेगी। घायलों का इलाज दिलाने के लिए अस्पतालों में भी आपात टीमें मौजूद रहेंगी।
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने होली समितियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों संग त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और हादसे रोकने के लिए तैयारी बैठक की। डीएम ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक नशे की हालत में स्टंट करते हैं।
इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसा न करें। पुलिस के अलावा एआरटीओ प्रवर्तन इसके लिए कार्रवाई कराएंगे। होली के त्योहार के दौरान अभियान भी चलेगा। इस दौरान तेज गति, नशे में वाहन चलाना और स्टंटबाजी की चेकिंग की जाएगी।