राजस्थान में ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है, इसी बीच देश की आईएएस ऑफिसर और वर्तमान में जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने वॉट्सऐप की डीपी पर टीना डाबी की तस्वीर लगाई हुई थी और जैसलमेर की एक अधिकारी से ठगी का प्रयास कर रहा था। हालांकि, आरोपी ऐसा करने में विफल रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने टीना डाबी की डीपी लगाकर यूआईटी के सचिव सुनीता चौधरी से ठगी करने की कोशिश की।सुनीता चौधरी ने बताया कि उनके उनके व्हॉट्सएप पर एक मैसेज आया जो इंगलिश में था उसमें टीमा मैम की डीपी लगी हुई थी और नंबर दूसरा था। उन्होंने आगे बताया कि, पहले लगा कि कलेक्टर मैम को कई काम है तभी मैसेज किया है। उन्होंने बताया कि मैसेज में अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए पेमेंट की मांग की गई थी, जिसके बाद उन्होंने सीधा टीना मैम को फोन लगाया और सच्चाई सामने आ गई। जैसे ही जिला कलेक्टर टीना को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना बताई और मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए। साइबर टीम की मदद से पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ा। साइबर टीम को व्हाट्सएप नंबर डूंगरपुर से संचालित होने की जानकारी मिली, जिसके बाद जैसलमेर पुलिस ने तुरंत ही डूंगरपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी और डूंगरपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही।