भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 571 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने मैच खत्म होने तक दो विकेट पर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया।
भारत में 15 महीने बाद कोई टेस्ट ड्रॉ हुआ है। इससे पहले नवंबर 2021 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ हुआ था। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया था। इसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 12 टेस्ट खेले और सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ है। इस दौरान आठ टेस्ट टीम इंडिया ने जीते और तीन में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 2-1 से यह टेस्ट सीरीज अपने नाम की। नागपुर में पहला टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट छह विकेट से अपने नाम किया था।