देश – विदेश (DID News): एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत तको भारतीय नौसेना को सौंपे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आशा है कि आईएनएस विक्रांत उन्हें संसद में चीन का नाम लेने की ताकत देगा। ओवैसी ने आरोप लगाया कि भारत को अपने समुद्री हितों की रक्षा के लिए 200 जहाजों की जरूरत है, लेकिन केवल 130 हैं। वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने टिप्पणी को भड़काऊ और गलत बताया और ओवैसी को राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर अधिक सभ्य होने की सलाह दी।
चीन ने 10 गांवों पर कब्जा कर लिया: ओवैसी
बता दें कि आईएनएस विक्रांत की लॉन्चिंग के बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा था कि मुझे यह भी उम्मीद है कि यह आईएनएस विक्रांत पीएम मोदी को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा, जिसने हमारे क्षेत्र के 10 गांवों पर कब्जा कर लिया है। आशा है कि आईएनएस उसे संसद में चीन का नाम लेने के लिए पर्याप्त ताकत देगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह भी सोचना होगा कि हमें तीसरे वाहक विमान की जरूरत है, लेकिन वह (पीएम मोदी) अनुमति नहीं दे रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है और उनके पास पैसा नहीं है। हमें 200 जहाजों की जरूरत है लेकिन केवल 130 हैं।
बीजेपी का पलटवार
तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने ओवैसी की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ‘ओवैसी भड़काऊ और झूठे बयान दे रहे हैं। वो कह रहे हैं कि 10 क्षेत्रों में चीन का कब्जा है। बीजेपी नेता ने कहा कि इस विशेष क्षण पर देश की सराहना करने के बजाय, ओवैसी नकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही सुभाष ने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा कि वो रक्षा विश्लेषक नहीं हैं और उन्हें अपने राजनीतिक रुख को छोड़ देश की सफलता पर खुशी मनानी चाहिए।