जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और अन्य 2 जवान जख्मी हो गए। जख्मी जवानों में फायरिंग करने वाला जवान भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में तड़के सुबह फायरिंग की यह घटना हुई।
सेना के एक सूत्र के हवाले से बताया कि तड़के सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फायरिंग की यह घटना हुई। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। दरअसल, पहले एक जवान के शहीद होने की खबर थी लेकिन फिर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई। क्योंकि एक जवान ने अपने बैरक में 3 अन्य जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद उस जवान ने अपने हथियार से खुद के पेट में भी गोली मार ली।
आपको बता दें कि सेना ने फायरिंग की इस घटना को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मामला पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का है। जहां पर 2 जवान शहीद हो गए। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि आखिर फायरिंग क्यों की गई ?