Exclusive News (DID News): जम्मू-कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन महिला उद्यमियों के लिए ‘हौसला’ नामक कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत महिला उद्यमियों को अपना कारोबार शुरू करने से लेकर उनके उत्पादों की बाजार तक पहुँच बनाने में मदद की जाती है। महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है ताकि वह कारोबार की बारीकियों से अवगत हो सकें। जेकेटीपीओ द्वारा इसी कड़ी में श्रीनगर के जबरवां पार्क में हौसला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों को मुफ्त में स्टाल मुहैया कराये गये हैं ताकि वह अपने संस्थानों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित और उनकी बिक्री कर सकें। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस प्रदर्शनी का जायजा लिया तो पाया कि अधिकांश महिला उद्यमियों ने कश्मीरी कला को बढ़ावा देते हस्तशिल्प उत्पादों का यहां प्रदर्शन किया है।
इस प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में जब प्रभासाक्षी संवाददाता ने आयोजकों तथा प्रतिभागियों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमें अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर भी मिल रहा है साथ ही रोजगार के अवसर भी निर्मित हो रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए क्योंकि इस तरह के मंचों के माध्यम से हमें अपने उत्पादों के लिए बड़ी संख्या में ऑर्डर भी मिलते हैं।