गुजरात और महाराष्ट्र (DID News): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और कच्छ जिले के कोने-कोने तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल के दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और अहमदाबाद से 400 किलोमीटर दूर कच्छ जिले के गांधीधाम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘ दिल्ली में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा रहे हैं। अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाने के बाद वे अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे। लेकिन गुजरात के बारे में मुझे पता चला है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)कच्छ में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि ‘आप’गुजरात की सत्ता में आने के बाद यहां के प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल खोलेगी और नर्मदा का पानी कच्छ क्षेत्र के प्रत्येक कोने में पहुंचाएगी। हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए केवल एक मौका दीजिए।’’ केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो सभी 33 जिलों में सरकारी अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा जहां पर लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।