महाराष्ट्र के पुणे में कथित तौर पर कर्ज नहीं चुकाने पर एक साहूकार ने कर्ज लेने वाले व्यक्ति की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हडपसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना इस साल फरवरी की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पति ने साहूकार से रुपये उधार लिए थे लेकिन वह उन्हें चुका नहीं पाया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता के पति को धमकाया और फिर पति की मौजूदगी में उसके साथ दुष्कर्म किया।उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस कृत्य को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच की जा रही है।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।