गुजरात और महाराष्ट्र (DID News): कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की महाविकास अघाड़ी के बीच का असंतोष एक बार फिर सामने आया है। मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर बृहन्मुंबई नगर पालिका के वॉर्ड की पुनर्चना और लॉटरी से बंटे वॉर्ड को तुरंत खारिज करने की मांग की है।
देवड़ा ने कहा कि बीएमसी चुनावों में एक विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने के इरादे से यह कवायद की गई थीऔर प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की। वैसे तो देवड़ा के दो पन्नों के पत्र में सीधे सीधे शिवसेना का नाम नहीं लिया, लेकिन बीएमसी पर लंबे समय से शिवसेना का ही नियंत्रण है और इसलिए इसे उद्धव की पार्टी पर ही निशाना माना जा रहा है।