राजनीति (DID News): कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे सुरक्षा के बुनियादी मुद्दों पर पूरी तरह से समझौता किया है। पार्टी ने दावा किया कि ओडिशा के बालासोर में हाल ही में हुई ट्रेन त्रासदी मानवीय भूल का परिणाम थी, जिसकी जड़ में प्रबंधन और राजनीतिक नेतृत्व की विफलता थी।
विपक्षी पार्टी की ओर से यह टिप्पणी तब सामने आई है जब एक उच्चस्तरीय जांच में बालासोर में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की मुख्य वजह ‘गलत सिग्नल’ पाया गया है। इस रिपोर्ट में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग में कई स्तरों पर खामियों का जिक्र किया गया है।