दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन को एक साल हो गया है और उनकी पत्नी सायरा बानो का कहना है कि दिलीप कुमार के साथ उनके जीवन का हर रंग चला गया है और उनका जीवन फीका हो चुका है।
चिकित्सकों ने सायरा को लोगों से मिलने जुलने और व्यस्त रहने की सलाह दी है। लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद सायरा के लिए जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल हो गया है। सायरा बानो ने पीटीआई-को दिए विशेष साक्षात्कार में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘युसुफ साहब के बिना मेरा जीवन फीका है। यह एक अलग तरह का प्यार है।