दिल्ली / एनसीआर (DID News): दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली लिस्ट आने के बाद छात्र 21 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय प्रशासन 30 अक्टूबर को और तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नंवबर को जारी करेगा।
इसी बीच विश्वविद्यालय ने एडमिशन लेने वाले छात्रों को राहत देते हुए पंजीकरण की समय सीमा दो दिन बढ़ा कर छात्रों को राहत दी है। यानी अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। सीएसएएस फेज वन और फेज टू के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को आएगी
जानकारी के मुताबिक पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर की शाम पांच बजे जारी की जाएगी। मेरिट के आधार एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 21 अक्टूबर शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा। एडमिशन लेने वाले छात्रों 22 अक्टूबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे। एडमिशन लेने के बाद छात्र 24 अक्टूबर शाम पांच बजे तक फीस जमा करा सकेंगे। पहली मेरिट लिस्ट आने के बाद रिक्त सीटों की जानकारी 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक मुहैया होगी।
इसके बाद दूसरी, तीसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। अंतिम मेरिट लिस्ट आने के बाद फीस भुगतान 26 नवंबर तक किया जाएगा। विश्वविद्यालय का नया सेशन भी नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में किया जा सकता है।
डीयू ने छात्रों के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन समय सीमा
छात्र अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 12 अक्टूबर तक पूरा कर सकते है। जिन छात्रों ने किन्ही कारणों से रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है उन्हें इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ने से छात्र अपने लिए उपलब्ध प्राथमिकताओं पर फिर से विचार कर सकते है। छात्र इस दौरान कॉलेज प्रोग्राम रेफरेंस काउंट देख सकते है। इसके अनुरूप उन्हें अपने चयन किए गए कॉलेज या कोर्स में बदलाव करना चाहिए और बेहतर विकल्प चुनना चाहिए।
CSAS पोर्टल में हुआ है बदलाव
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के सीएसएएस पोर्टल में अब नया विकल्प जोड़ा गया है, जिससे छात्रों को रियल टाइम डेटा उपलब्ध होगा। इस विकल्प के जरिए छात्र पोर्टल पर ये देख सकेंगे कि प्राथमिकता के आधार पर कौन से कॉलेज और कोर्स का चयन अधिक चयन किया जा रहा है। रियल टाइम में दिखने वाले डेटा के आधार पर छात्र अपने कोर्स और कॉलेज को चुन सकेंगे। खासबात है कि हर दो घंटे में छात्रों को ये पोर्टल अपडेट होता है, जिससे छात्रों को सटीक जानकारी उपलब्ध होती है।