PM मोदी से मिले शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बात की जानकारी दी है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चर्चा हुई है। अपने बयान में शिवराज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात हुई, कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 8, 9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय कार्यक्रम होने वाला है। इसमें मध्य प्रदेश की परंपराओं और कई कार्यक्रम किए जाएंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाले ‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन’ में शिरकत करेंगे। सम्मेलन की थीम ‘‘प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’’ तय की गई है। इसी तरह प्रदर्शनी की थीम ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान’’ निर्धारित की गई है। प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद इरफान अली होंगे। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 11-12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट है जिसमें कई देशों के नेता, व्यवसायी, एंबेसडर, डेलिगेशन आएंगे। प्रधानमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि PM के साथ G20 पर भी चर्चा हुई। खेलो इंडिया को लेकर बात हुई जिसका आज लोगो भी लांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *