देश के टॉप पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 2 करोड़ से कम और 2 करोड़ से अधिक दोनों तरह की एफडी स्कीम के ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें बुधवार 15 मई 2024 से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने 2 करोड़ से कम की एफडी स्कीम पर 75 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी कर दी है।