राजनीति (DID News): देश के कई हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में कई नेताओं के नाम भ्रष्टाचार से जुड़े रहे हैं। यही कारण है कि विपक्षी दल केंद्र के मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा की ओर से भी विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया जा रहा है। इन सब के बीच भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज भ्रष्टाचार के चार स्तंभ के बारे में बताया है।
अपने बयान में शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सभी ने लोकतंत्र के चार स्तंभ के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको भ्रष्टाचार के चार स्तंभों के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की पार्टी और आम आदमी पार्टी का नाम लिया। भाजपा नेता ने कहा कि INC- I need corruption, TMC- Too much corruption, तीसरा है उद्धव की भ्रष्ट पार्टी है। और चौथी है आप।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को ईडी ने उनके करीबी के यहां से भारी मात्रा में कैसे मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत को भी पात्रा चॉल मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन भी फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।