राजनीति (DID News): कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के लिए राजस्थान में भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है।
मुलाकात के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया कि शशि थरूर 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मधुसूदन मिस्त्री ने यह भी कहा है कि पवन कुमार बंसल ने भी नामांकन के लिए नामांकन पत्र ले लिया है।
मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया कि थरूर के एक प्रतिनिधि ने उनके कार्यालय को यह सूचना दी है कि 30 सितंबर को 11:00 बजे वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।