खेल जगत (DID News): भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा है। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते रहे। शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली।
अपनी इस पारी में शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 140.54 कर रहा है। शुभमन गिल भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था जिन्होंने हाल में ही 24 साल 145 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।