दिल्ली / एनसीआर (DID News): दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए। जिसके बाद वो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे।
आम आमदी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी इस दौरान देखने को मिला। जिसके बाद वो सीबीआई के कार्यालय पहुंचे। सीबीआई सवालों की फेहरिस्त के साथ मनीष सिसोदिया का सवालों से सामना करा रही है।
इस पूरे मामलों को लेकर दो बैटल देखने को मिल रही है। पहली कानून प्रक्रिया जिसका सामना सिसोदिया को करना पड़ रहा है जबकि दूसरा राजनीतिक ड्रामा भी देखने को मिल रहा है।