राजनीति (DID News): महात्मा गांधी का सूक्ति वाक्य है बोलो तभी जब वो मौन से बेहतर हो। लेकिन नेताओं का किसी भी मामले में बयान देना तो आम है। कई बार इन बयानों की वजह से मुश्किल भी खड़ी हो जाती है और विवादों को देखते हुए जुबान फिसलने की बात कर अपने बयान से कन्नी भी काट जाते हैं।
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी जो अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहते हैं। कभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला बताकर तो कभी कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानिटरिंग किए जाने की बात कर पार्टी की फजीहत करा चुके अधीर रंजन चौधरी के ताजा बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ।
अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था। बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के साथ ही अधीर रंजन पर भी जमकर निशाना साधा।