T20 World Cup: कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया, 2021 की हार का बदला हुआ पूरा

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सुपर 12 के एक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। टी20 विश्व कप 2022 में दोनों ही टीमों के लिए आज पहला मुकाबला था। पहले ही मुकाबले में भारत को शानदार जीत मिली है। 2021 के विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया है। विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए पूरे मैच को अपने पक्ष में किया। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली है जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की योगदान दिया है। टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तान की टीम ने 159 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने थे। भारत की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा था। सूर्यकुमार यादव का भी विकेट जल्दी गिर गया। अक्षर पटेल ने भी कुछ खास योगदान नहीं दिया। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली में साझेदारी हुई। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। हालांकि पाकिस्तान की ओर से सभी तेज गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। पाकिस्तानी गेंदबाज हरीश राउफ ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इसके अलावा नसीम शाह ने भारत को सबसे पहला झटका दिया था। इससे पहले भारत ने अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया था। अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान के लिये इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे। स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आये लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले। शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन वह सहज नहीं दिखे। इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी। पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया। दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये। वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को पगबाधा आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *