ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। ऑस्ट्रेलिया के सात मैदानों पर विश्वकप के मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई पिचों की बात करें तो वहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ रहता है। तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में अपनी बाउंस और रफ्तार की वजह से बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं। यही कारण है कि इस विश्वकप में तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। आज हम आपको ऐसे 10 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस टी-20 विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।