दिल्ली / एनसीआर (DID News): गुजरात सरकार दिल्ली हाट में 14-16 अक्टूबर को बीच तीन दिवसीय कमलम (ड्रैगन फ्रूट) उत्सव का आयोजन कर रही है, जिसमें गुजरात के 22 किसान भाग ले रहे हैं। आज दिल्ली हाट में नेफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजबीर सिंह और रेज़ीडेंट कमिश्नर आरती कंवर ने गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी डीके पारेख की उपस्थिति में रिबन काटकर इस महोत्सव का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही, कमलम को दिल्ली में नैफेड के विभिन्न आउटलेट्स में भी बेचा जाएगा। यह महोत्सव कमलम फल की खेती करने वाले किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ेगा। इस प्रकार, गुजरात सरकार किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़कर यह अवसर प्रदान कर रही है।