UK: पीएम पद की रेस में ऋषि सुनक ने पेश की अपनी दावेदारी

लंदन। ब्रिटेन की राजनीति में उठापटक का दौर लगातार जारी है। इन सबके बीच ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। ऋषि सुनक ने एक मैसेज साझा किया है। इसमें उन्होंने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने का ऐलान किया है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि वह अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और देश के लिए काम करना चाहते हैं। माना जा रहा है कि ऋषि सुनक के अलावा प्रधानमंत्री पद की रेस में पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट भी शामिल हैं। ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहे हैं। अब तक किसी की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन ऋषि सुनक ने अब इसका ऐलान भी कर दिया है। सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन हमारे सामने बड़ा आर्थिक संकट है। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता और आपके अगले प्रधानमंत्री के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।’’ उन्होंने अपने दृष्टिकोण वक्तव्य में कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में अपने कामकाज का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है।सुनक ने ट्वीट में आगे कहा कि हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है और मैं 2019 के घोषणापत्र में किये गये वादों पर काम करुंगा। प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने खिलाफ खुले विद्रोह के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफे की घोषणा की थी। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समर्थकों का दावा है कि जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में जरूरी आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन हासिल है। हालांकि, जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *