69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में फरार चल रहा मायापति दुबे भदोही के कोइरैना से गिरफ्तार कर लिया गया। बारीपुर निवासी गैंगस्टर का आरोपी है मायापति । भाई रूद्रपति सहित 12 लोगों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जून 2020 में प्रयागराज पुलिस ने किया था भंडाफोड़। नकल माफिया केएल पटेल समेत 12 अभियुक्त जेल भेजे गए थे।