राजनीति (DID News): कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जल्द ही अपनी पार्टी बनाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसको लेकर कांग्रेस असमंजस में है। क्योंकि गुलाम नबी आजाद का जम्मू में भी अच्छा राजनीतिक रशूख है।
इसी बीच गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने गुलाम नबी आजाद के आजाद होने की बात कही। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति लंबे समय से स्पष्ट है कि कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति क्या है ? कहीं न कहीं गुलाम नबी जी भी स्वयं आजाद हो चुके हैं।
कई नेता छोड़ चुके हैं कांग्रेस
गुलाम नबी आजाद से पहले कई वरिष्ठ और युवा नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। साल 2014 के बाद से तमाम चुनावों में कांग्रेस की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है और तो और नेताओं का पलायन भी जारी है। जी-23 में शामिल कपिल सिब्बल ने पहले ही पार्टी छोड़ दी थी और अब गुलाम नबी आजाद भी कांग्रेस से आजाद हो गए।