क्षेत्रीय समाचार (DID News): कमलनाथ या शिवराज, मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? यूं तो एमपी में पहले से जबरदस्त चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। बीजेपी का मजबूत किला रहा है एमपी तो कर्नाटक की जीत के रथ पर सवार कांग्रेस यहां हिमाचल कर्नाटक दोहराने का सपना देख रही है।
इस सबके बीचे कई ओपिनियन पोल भी सामने आते रहे हैं। सबसे पहले तो कांग्रेस ने अपने इंटरनल सर्वे का दावा किया और राहुल ने 150 सीटों की बात कह दी। पिछली बार हुए चुनाव में कांटे का मुकाबला रहा था और ऐसा लगा कि लगातार अविजित दिखने वाली बीजेपी के सामने कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को फिर से खड़ा करने में कामयाब रही है।
यूं तो एमपी को संघ और बीजेपी की प्रयोगशाला कहा जाता है फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की यहां पुरानी जमात है। महाकौशल, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल जैसे इलाकों में ये सियासत बंटी हुई है। हाल ही में एक मीडिया समूह द्वारा किए गए सर्वे में अलग अलग क्षेत्रों में जनता की राय को जाना गया। इस ओपिनियन के बहाने ही सही आप एमपी की सियासत को समझिए और देखिए कौन किस क्षेत्र में मजबूत दिखाई दे रहा है।