क्यों विवादों में है केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति

दिल्ली / एनसीआर (DID News): दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों का आरोप लगा है और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसकी जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश कर दी है। यही कारण है कि अब दिल्ली की राजनीति तेज हो चुकी है।

अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कराना चाहती है। वहीं, भाजपा का दावा है कि अगर केजरीवाल सरकार ने सब कुछ सही किया है तो वह जांच से क्यों डर रही है। बताया जा रहा है कि हाल में ही दिल्ली के मुख्य सचिव की ओर से इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी गई थी।

इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रथम दृष्टया प्रथम दृष्टया राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) अधिनियम, 1991, व्यापारिक लेनदेन की नियमावली-1993, दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2009 और दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के उल्लंघनों का पता चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *