दिल्ली / एनसीआर (DID News): उत्तरी कोलकाता में गिरीश पार्क स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक महिला ने मेट्रो ट्रेन के सामने कथित रूप से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद उत्तर-दक्षिण लाइन पर यातायात सेवा बाधित हो गई।
पुलिस के अनुसार करीब 12 बजकर 35 मिनट बजे कवि सुभाष जा रही ट्रेन के सामने एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है एवं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।