बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक्टिंग के साथ-साथ बाइक्स का भी शौक रखते हैं। हाल ही में एक्टर 2024 महिला प्रीमियर लीग (WPL) की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे। इस दौरान शाहिद ने ‘Harley-Davidson’ बाइक पर सवार होकर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एंट्री मारी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में हम देख सकते हैं कि ‘Harley-Davidson’ बाइक के पिछले हिस्से में फायर गन लगी हुई है। शाहिद एंट्री के बाद स्टेडियम में कुछ देर तक बाइक चलाते हैं और फिर बाइक से उतर कर डांसर्स के साथ डांस करने लगते हैं। फैंस शाहिद की इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।