भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम की जोरदार शुरुआत
पुरुष टेबल टेनिस टीम इवेंट के ग्रुप 3 के मैच में भारत ने बारबाडोस के खिलाफ 3-0 की जीत हासिल की। डबल्स मैच में पहले हरमीत देसाई और जी साथियान ने बारबाडोस के केविन फार्ले और टायरेस नाइट के खिलाफ 11-9, 11-9 11-4 से जीत दर्ज की। फिर पुरुष एकल में अचंता शरथ कमल ने रेमन मैक्सवेल के खिलाफ 11-5, 11-3, 11-3 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में साथियान ज्ञानशेखरन ने टाइरीज नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हरा दिया।
साइकिलिंग मेन्स टीम स्प्रिंट
ऑस्ट्रेलिया ने 42.222 के समय के साथ राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड 43.296 के समय के साथ फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दोनों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा। क्वालिफाइंग राउंड में भारतीय टीम 44.702 के समय के साथ छठे स्थान पर रही। टीम में वाई रोजित सिंह, डेविड बेकहम और रोनाल्डो लैटनजम शामिल हैं।
शिव थापा ने जीता अपना मुकाबला
बॉक्सिंग में 63.5 किलोग्राम भारवर्ग में राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भारत के शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को करारी शिकस्त दी। शिव थापा ने सुलेमान को 5-0 से हराया।
ट्रायथलॉन मेन्स इंडिविजुअल (स्प्रिंट डिस्टेंस) फाइनल समाप्त
भारत के आदर्श एमएस और विश्वनाथ यादव 30वें और 33वें स्थान पर रहे। इंग्लैंड के एलेक्स यी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला स्वर्ण पदक जीता। यी ने ओलंपिक में रजत पदक जीता था। न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड ट्रायथलॉन मेन्स इंडिविजुअल में दूसरे स्थान पर रहे। वाइल्ड ओलंपिक में कांस्य पदक जीत पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हॉसर ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन हेनरी शोमैन ने खेलों से पहले ही नाम वापस ले लिया था।